enewsmp.com
Home सियासत पटेलों के साथ ब्राह्मणों को भी मिले 20 फीसदी आरक्षण.......कांग्रेस

पटेलों के साथ ब्राह्मणों को भी मिले 20 फीसदी आरक्षण.......कांग्रेस

गांधीनगर ( ईन्यूज़ एमपी ) - गुजरात कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में पाटीदार तथा ब्राह्मण जैसे अनारक्षित वर्ग के लागों के लिए 20 फीसदी आरक्षण की मांग की। प्रदेश विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बजटीय आवंटन पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के मुख्य सचेतक अमित छावड़ा ने आरक्षण से संबंधित मांग रखी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है उन लोगों को बीस प्रतिशत आरक्षण देने के राज्य सरकार के किसी भी कदम का उनकी पार्टी समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे आरक्षण की आवश्यकता किसे है, इसका पता लगाने के लिए प्रदेश सरकार को इस संबंध में एक सर्वेक्षण करवाना चहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, प्रदेश सरकार को ब्राह्मण एवं पाटीदार जैसे अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए अलग से बजट का आवंटन करना चाहिए । गुजरात में पहले से ही पटेल समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर काफी आंदोलन कर चुका है। गुजरात से अलग राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी आरक्षण को लेकर आंदोलन होते रहते हैं।

Share:

Leave a Comment