enewsmp.com
Home क्राइम सीधी: जंगल में 11 सौ से अधिक पेड़ों के चोरी मामले में आया फैसला, आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास......

सीधी: जंगल में 11 सौ से अधिक पेड़ों के चोरी मामले में आया फैसला, आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- 23 अगस्त 2005 को कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम बसईडोल में आरोपी अनिल गुप्‍ता पिता रामायण उम्र 31 वर्ष निवासी कोटहा सीधी ने 1 हजार 140 वृक्ष को काटकर चोरी की | जिस मामले में थाना मझौली में एफ.आई. आर. नंबर 240/05 पंजीबद्ध की जाकर न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्‍तुत किया गया। जहॉं प्रकरण क्र. 106/2006 में शासन की ओर से सशक्‍त पैरवी करते हुए गोपालजी सिंह एवं घनश्‍याम प्रजापति सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मझौली द्वारा अभियुक्‍त को दोषी प्रमाणित कराया गया, परिणामस्‍वरूप न्‍यायालय मुनेंद्र सिंह वर्मा जे.एम.एफ.सी. मझौली द्वारा अभियुक्‍त को भादवि की धारा 379 के तहत दोषी मानते हुए 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- रुपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया है|

Share:

Leave a Comment