enewsmp.com
Home क्राइम पिटाई के बाद किसान की मौत,गांव वालों ने 50 घंटे तक दिया धरना;पूरे थाने के खिलाफ हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

पिटाई के बाद किसान की मौत,गांव वालों ने 50 घंटे तक दिया धरना;पूरे थाने के खिलाफ हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

सीतापुर(ईन्यूज़ एमपी)- एक किसान की थाने में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। हत्या का ये आरोप रामपुरकला थाने के थानेदार, सिपाहियों और इलाके के बीडीसी पर है। हत्या से नाराज गांव वाले शव को 50 घंटे तक गांव के बाहर ही रख कर धरना देते रहे। जब पूरे थाने और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट में दर्ज हो गया तब गांव वाले माने। फिलहाल गांव में फोर्स लगी हुई है।

सीतापुर से 60 किलोमीटर दूर सोनारन पुरवा गांव में गोविंद नाम के किसान की 11 सितम्बर 2018 को अपनी पत्नी माया से मामूली बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद माया के भाइयो से उसके साथ हाथापाई की थी और 100 नम्बर डायल कर पुलिस को बुला लिया था। पुलिस के लोग गोविंद को अपने साथ थाना रामपुरकला ले गए थे। वहां उसकी पत्नी को भी बुलाया गया। दोनों के बीच समझौता हुआ और पत्नी मायके चली गयी लेकिन गोविंद घर नहीं पहुंचा। जब भाई लेने पहुंचा तो पुलिसवालों ने आनाकानी शुरू कर दी। पीड़ित भाई का आरोप है कि पुलिस ने गोविंद को मारापीटा जिसके बाद उसकी हालत ख़राब हो गयी और उसे थाने के बाहर अधमरी हालत में छोड़ दिया। जिसे बाद में डायल 100 के कर्मी उसे वहां से उठाकर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गयी।

Share:

Leave a Comment