enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिना खास रूट तय किये सड़कों पर निकले PM मोदी जाम में फंसे, फिर पहुंचे स्कूल और की सफाई.....

बिना खास रूट तय किये सड़कों पर निकले PM मोदी जाम में फंसे, फिर पहुंचे स्कूल और की सफाई.....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के राजगढ़ में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरुआत की| इसके बाद पीएम स्वच्छता आंदोलन को प्रमोट करने के लिए पहाड़गंज के बाबा साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने झाड़ू लगाई, लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली के ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा|

स्वच्छता आंदोलन को प्रमोट करने के लिए दिल्ली के पहाड़गंज स्थित साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीएम मोदी का कार्यक्रम था. पीएम के लिए कोई खास रूट नहीं तय किया गया था और बाकी लोगों के साथ उनका काफिला सड़क पर निकला था. इसके चलते आम लोगों का रोड पर आना जाना जारी रहा. इसका नतीजा रही है कि पीएम जब अपने काफिले के साथ निकले तो उन्हें ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ गया.

हालांकि पीएम ट्रैफिक जाम में फंसने के बावजूद स्कूल पहुंचे और उन्होंने झाड़ू उठाकर सफाई की. इसके बाद उन्होंने वहां स्कूल के छात्रों के साथ संवाद किया. मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' के लिए कई अलग-अलग जगहों पर झाड़ू लगाई|

Share:

Leave a Comment