enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात के गिर वन में मिले 11 शेरों के शव, सरकार ने दिए जांच के आदेश......

गुजरात के गिर वन में मिले 11 शेरों के शव, सरकार ने दिए जांच के आदेश......

राजकोट (ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात के गिर वन में 11 शेरों के शव पाए गए हैं। गुजरात सरकार ने तत्काल इसकी जांच करने का आदेश दिया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि शेरों के शव गिर (पूर्वी) संभाग में पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में खास तौर से दलखानिया रेंज में शव मिले हैं।
उप वन संरक्षक पी. पुरुषोत्तम ने कहा, गिर पूर्वी वन रेंज से हमें 11 शेरों के शव मिले हैं।प्रशासनिक लिहाज से गिर वन को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बांटा गया है। बुधवार को वन में अमरेली जिले में राजुला के पास शेरों के शव मिले। उसी दिन दलखानिया रेंज क्षेत्र में तीन और शेर मृत पाए गए।

अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सात और शेरों के शव मिले हैं। अधिकारी ने कहा, हमने मृत पशुओं का विसरा नमूना जमा किया है और उसे जांच के लिए जूनागढ़ वेटनरी अस्पताल भेजा है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment