enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी ने जोधपुर में किया पराक्रम पर्व का उद्घाटन, शहीदों की किया नमन.....

पीएम मोदी ने जोधपुर में किया पराक्रम पर्व का उद्घाटन, शहीदों की किया नमन.....

जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक डे की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोधपुर पहुंचे और कोणार्क शहीद स्मारक पर उन्होंने शहीदों को नमन किय। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री सीधे कोणार्क वार मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्दांजलि अर्पित की।

एयरपोर्ट से वे सीधे कोणार्क शहीद स्मारक पर पहुंचे। उन्होंने यहां लगाए गए भारत के वीरों को नमन नाम के एक बोर्ड पर संदेश लिखा। संदेश लिखने के पश्चात प्रधानमंत्री ने एक खुली जिप्सी में सवार होकर स्टेडियम में लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में टैंक, आर्टिलरी, रडार, अटैक हेलीकॉप्टर रुद्र व चीता सहित कई तरह के हथियार रखे गए है। उन्होंने सैनिकों के परिजनों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जोधपुर एयर बेस रवाना हो गए। इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व जोधपुर के सांसद केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment