enewsmp.com
Home देश-दुनिया तेल के दामों पर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, जेटली और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद

तेल के दामों पर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, जेटली और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी के बावजूद देश में तेल के दाम कम नहीं हो रहे। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है।

इस बैठक का मुख्य एजेंडा है कि कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कैसे कम की जाए। इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

बता दें कि 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने तेल के दामों पर 1.50 रुपए की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद देश में ढाई रुपए कम हुए थे। बता दें कि इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में 5 डॉलर तक की कटौती हुई है।

Share:

Leave a Comment