enewsmp.com
Home देश-दुनिया पुलिस नाकाबंदी तोड़ना पड़ेगा भारी, पीएचक्यू से पुलिस को मिली फायरिंग की परमिशन

पुलिस नाकाबंदी तोड़ना पड़ेगा भारी, पीएचक्यू से पुलिस को मिली फायरिंग की परमिशन

जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- नाकाबंदी तोड़कर भागने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। अब ऐसा करने पर पुलिस वाहन पर फायरिंग कर सकेगी। गोली वाहन के रेडिएटर या टायर पर चलाई जाएगी।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि नाकाबंदी या रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी अपने साथ एके-47, इंसास जैसे ऑटोमेटिक हथियार जरूर रखें। अगर वे रात्रि गश्त में बिना हथियार के पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह आदेश सीकर में बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रताप की मौत की घटना के बाद जारी किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने माना है कि पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी नाकाबंदी व गश्त के दौरान साथ में हथियार लेकर नहीं निकलते। ऐसे में अपराधियों से सामना होने पर पुलिसकर्मियों को जान से हाथ धोना पड़ता है।

Share:

Leave a Comment