enewsmp.com
Home सियासत बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग सख्त; ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पर FIR दर्ज.....

बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग सख्त; ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पर FIR दर्ज.....

जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान विधानसभा चुनाव में बिगड़े बोल पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग ने राजस्थान के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत पर एफआईआर दर्ज कराई है.

बांसवाड़ा से आने वाले राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने 5 दिन पहले बीजेपी के एक जनसभा में कहा था कि अगर मुसलमान एक साथ मिलकर वोट करते हैं तो हिंदू एक साथ मिलकर वोट क्यों नहीं करते. सभी हिंदुओं को एक साथ मिलकर बीजेपी को वोट करना चाहिए.

बांसवाड़ा के वाटिका में चल रहे बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए धन सिंह रावत के इस भाषण के प्रति चुनाव आयोग ने मंगाई थी और उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन धन सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर को मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. बांसवाड़ा के एसडीएम पूजा आर्थ ने बताया कि मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवा दिया गया है|



राजस्थान विधानसभा चुनाव में बिगड़े बोल पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग ने राजस्थान के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत पर एफआईआर दर्ज कराई है.

बांसवाड़ा से आने वाले राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने 5 दिन पहले बीजेपी के एक जनसभा में कहा था कि अगर मुसलमान एक साथ मिलकर वोट करते हैं तो हिंदू एक साथ मिलकर वोट क्यों नहीं करते. सभी हिंदुओं को एक साथ मिलकर बीजेपी को वोट करना चाहिए.

बांसवाड़ा के वाटिका में चल रहे बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए धन सिंह रावत के इस भाषण के प्रति चुनाव आयोग ने मंगाई थी और उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन धन सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर को मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवा दिया गया है|

चुनाव के दौरान किसी भी धर्म या धार्मिक विषय पर वोट मांगने की इजाजत नहीं है और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. धन सिंह रावत के बिगड़े बोल पर राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मतदाता हिंदू और मुसलमान नहीं होता है बल्कि वोट देने वाला देश का नागरिक है. हम मंत्री के इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. हालांकि इस प्रकरण पर धन सिंह रावत कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Share:

Leave a Comment