enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुनाव प्रभावित करने वाले 232 गुण्डों पर कार्यवाही , 468 लीटर पकड़ी गई शराब.......

चुनाव प्रभावित करने वाले 232 गुण्डों पर कार्यवाही , 468 लीटर पकड़ी गई शराब.......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी तरूण नायक एवं एएसपी सूर्यकान्त शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुण्डे बदमाशों एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले इंटीमीडेटर /असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के धरपकड़ सहित अवैध हथियार तस्करों पर अंकुश लगाने अभियान चलाकर सीधी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है ।
पिछले 7 दिनों में जिले भर में अब तक विभिन्न थानों में अभियान केजरिए 107/116 , 151 एवं 110 सीआरपीसी के तहत कुल 435 प्रकरणों में 613 आदतन अपराधियों, गुण्डे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इसमें से 196 प्रकरणों में से 282 आरोपियों के विरुद्ध बाउण्डओवर की कार्यवाही की गई है आर्मस एक्ट के तहत 3 प्रकरणों में 7 आरोपी गिरफ्तार कर 3 कट्टे ( ३१५ बोर ) 2 धारदार हथियार और 15 ज़िंदा कारतूस जप्त किये गये हैं ।
वारण्ट तामीली में 111 गिरफ्तारी वारण्ट व 45 स्थाई वारण्ट कुल 156 वारण्ट तामीली कराई गई ।आबकारी एक्ट के तहत 468 लीटर शराब लगभग 145600₹ कीमती जप्त की गयी है ।
चुनाव को प्रभावित करने वाले 232 बदमाशों में से 175 के विरूद्ध 107/116 , 32 के विरूद्ध 110 तथा 25 व्यक्तियो के विरूद्ध जिलाबदर / एनएसए की कार्रवाई की गई है ।
यातायात नियमो और सुरक्षा मानको का पालन नही करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट]बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 340 वाहन चालको पर कार्यवाही कर चालान किये गये हैं ।
134 वाहनों के हूटर, नेमप्लेट,बत्ती , झंडे उतराकर कार्यवाही की गई है।*ज़िले के कुल 1426 लाइसेंसधारी शस्त्रों में 944 शस्त्र जमा हो चुके हैं तथा 482 शस्त्र जमा होने शेष है।
७ दिवस के भीतर ही 324 शीशी कोरेक्स क़ीमती 35640₹ का भी पकड़ा गया है
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं अवैध मदिरा ,मादक पदार्थ तथा अवैध आर्मस तथा विस्फोटक पकड़ने वाले थाना प्रभारी एवं विवेचकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Share:

Leave a Comment