enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पहले चरण में देश की 91 सीटों के लिए नामांकन आज से....

पहले चरण में देश की 91 सीटों के लिए नामांकन आज से....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इस चरण के लिए छत्तीसगढ़ की अजजा वर्ग के लिए आरक्षित बस्तर सीट भी शामिल है। इसी के साथ आज से नामांकन शुरू हो जाएगा।

इन सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए केवल चार दिन का समय मिलेगा। 20 और 21 मार्च को जहां होली का अवकाश है, वहीं 23 को शनिवार और 24 को रविवार का अवकाश रहेगा। 26 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

13 लाख से अधिक मतदाता

बस्तर में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता वोट डालेंगे। 6.59 हजार 824 पुरुष और 7.12 हजार 261 महिलाएं, 42 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दूसरे चरण की अधिसूचना कल

लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए 19 मार्च 2019 मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में छत्तीसगढ़ के कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें शामिल रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा।

Share:

Leave a Comment