enewsmp.com
Home देश-दुनिया संदिग्ध परिस्थितियों में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लोहरदगा(ईन्यूज एमपी)- लोहरदगा मंडल कारा में सोमवार सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, उन्हें सुबह छह बजे इसकी जानकारी हुई। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में जेल में था बंद
मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोबिन अंसारी के रूप में हुई है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। उसकी पत्नी गर्भवती भी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोबिन मजदूरी करता था। करीब ढाई महीने पहले मोबिन ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पत्नी गुस्से में थाना चली गई। पति को सुधारने के लिए पत्नी ने पुलिस से उसे जेल में कुछ दिन रखने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने मोबिन को पत्नी के प्रताड़ना के आरोप में जेल भेज दिया।

परिजनों ने कहा- मोबिन को जेल में किया जाता था प्रताड़ित
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोबिन के जेल में रहने के दौरान वे उससे मिलने आते थे। मुलाकात के दौरान मोबिन खुद को प्रताड़ित करने की बात कहता था। उन्होंने बताया कि मोबिन को जेल भेजे जाने के 15 दिन बाद सुलहनामा बनाकर उसकी रिहाई का प्रयास किया जा रहा था।

Share:

Leave a Comment