enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी,सभी दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न....

निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी,सभी दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोक सभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये तथा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये गठित लेखा टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल को उनके दायित्वों तथा कार्यों के विषय में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में विस्तार पूर्वक बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें। निर्वाचन में अनुचित साधनों के प्रयोग में पूरी कड़ाई से रोक लगायी जाये। मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये आवश्यक है कि सभी दल निर्भीक होकर पूरी कड़ाई से साथ निर्देशों का पालन करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने निर्देश दिए कि जांच करते समय निर्धारित मापदण्डों का पालन करें। अनावश्यक रूप से आम नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने उड़नदस्ता दल को रैण्डम आधार पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन में अनुचित सामग्रियों एवं 70 लाख रूपये की निर्धारित सीमा से अधिक धन के खर्च पर रोक लगाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लेखा टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता दल एवं वीडियो निगरानी दल का गठन किया गया है, जो पूरी कड़ाई के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निगरानी रखेंगी। लेखा टीम अभ्यर्थीवार छाया प्रेक्षक रजिस्ट्रर संधारित करेंगें तथा अभ्यर्थी द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय में कड़ी निगरानी रखेगें। स्थैतिक निगरानी टीम अपने क्षेत्रान्तर्गत चेक पोस्ट स्थापित कर यह सुनिष्चित करेगी कि अनैतिक रूप से भारी मात्रा में लाये जाने वाली नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी एवं समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी। उक्त दल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को घटनाक्रम का संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे तथा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी समीक्षात्मक संक्ष्ेापिका निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
इसी प्रकार उड़नदस्ता टीम अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में अत्याधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण अवैध शस्त्रो गोला बारूद शराब या असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। शिकायत सही पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही संबंधित तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में ही की जायेगी एवं कार्यवाही के दौरान वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्यतः की जावेगी तथा अनुलग्नक-73-ए एवं बी मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी की है, के अनुसार प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी। वीडियो निगरानी टीम सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में तथा उनके मार्गदर्शन अनुसार कार्य करेंगें। वे निर्वाचन क्षेत्रों की सार्वजनिक रैली, आमसभा, संवेदनशील घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी सर्तकता से संपन्न करायेंगे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा परिभाषित मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करेंगें।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सीधी के.पी. पाण्डेय, सिहावल आर के सिन्हा, चुरहट राजेश मेहता, मझौली ए.के सिंह, कुसमी सुधीर कुमार बेक, प्रशिक्षण नोडल शुभम् शर्मा, सहायक नोडल डाॅ. पी.के. सिंह, डाॅ. के.बी. सिंह, सहित सभी टीमों के सदस्य उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment