enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे अधिकारी...

स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे अधिकारी...

गंजबासौदा(ईन्यूज एमपी)- शिक्षण सत्र एक अप्रेल से खुलने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी शालाओं का निरीक्षण करेंगे। बीआरसी कपिल तिवारी ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों से शालाओं के देरी से खुलने एवं जल्दी बंद होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सभी जनशिक्षकों को लगातार शालाओं के निरीक्षण के आदेश जारी किए गए हैं। शालाओं के निरीक्षण के लिए भोपाल से भी राज्य स्तरीय निरीक्षण दल एवं विदिशा डाइट एवं जिला शिक्षा केंद्र की टीमें बनाई गई हैं। जो शालाओं में जाकर निरीक्षण कर रही हैं। अब तक उन टीमों ने क्या निरीक्षण किया। उसकी रिपोर्ट भी देखी जाएगी। इसी के चलते विकासखंड में भी सघन निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा खेल खेल में शिक्षा दी जा रही है जो बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है।

Share:

Leave a Comment