enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अचानक हुई बारिश से भीगा, समर्थन केंद्रों पर रखा गेहूं.....

अचानक हुई बारिश से भीगा, समर्थन केंद्रों पर रखा गेहूं.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- मालवा-निमाड़ के कई जिलों में मंगलवार को अचानक बारिश हुई। नीमच से 40 किमी दूर स्थित डीकेज में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आगर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे, इसके बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गई। नीमच जिले के रामपुरा में बारिश की वजह से गेहूं और चना समर्थन केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भानपुरा में समर्थन मूल्य पर तुलने आए हजारों क्विंटल गेहूं गीले हो गए। वहीं जो गेहूं खुले में पड़ा था वह भी गीला हो गया। रानापुर में भी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Share:

Leave a Comment