enewsmp.com
Home देश-दुनिया दूसरे चरण के लिए 95 सीटों पर जारी है मतदान....

दूसरे चरण के लिए 95 सीटों पर जारी है मतदान....

दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की कुल 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर वोटरों में धन बांटे जाने के संदेह के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। वहीं, त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट पर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 15.79 करोड़ मतदाता 1629 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करेंगे। इस चरण के लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 5 राज्यों की 68 सीटें ऐसी हैं, जहां एनडीए-यूपीए में सीधा मुकाबला है। 3 राज्यों की 9 सीटों पर गठबंधन नहीं, बल्कि भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।


कहां-कितनी वोटिंग

ADVERTISING

बिहार (5 सीटों पर)- 8 बजे तक 12.27% वोटिंग

अपडेट्स

मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक के 46 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब होने के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई।
अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु में वोट डाला। वह बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
बीड़ के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने बताया- 5 जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिली थी। इन्हें बदल दिया गया है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इम्फाल में वोट डाला।
पुड्डुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने वोट डाला।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने सलेम में मतदान किया।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने साउथ बेंगलोर में वोट डाला।
सिलचर (असम) के बूथ अफसर ने बताया कि वीटीपैट ठीक से काम कर रही है। लोगों को मतदान करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।
तमिल स्टार कमल हासन ने चेन्नई में बेटी श्रुति हासन के साथ वोट डाला।
उत्तरप्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में वोट डाला।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर (रायगंज संसदीय सीट) के इस्लामपुर स्थित एक बूथ में में ईवीएम में खराबी आई।
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने पत्नी श्रीनिधि रंगराजन और मां के साथ शिवगंगा में वोट डाला। शिवगंगा से कार्ति कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला भाजपा के एच राजा से है।
असम के सिलचर के एक पोलिंग बूथ में वीवीपैट मशीन में खराबी आई। मौजूद अधिकारियों ने ठीक करने की कोशिश की।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने परिवार समेत सोलापुर में वोट डाला।
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में मतदान किया।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैंने तमिलनाडु और केंद्र की सरकार में बदलाव के लिए वोट दिया है।

Share:

Leave a Comment