enewsmp.com
Home सीधी दर्पण करवाही मामले में निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिये : केदारनाथ

करवाही मामले में निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिये : केदारनाथ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सांसद आदर्श गांव करवाही सरपंच द्वारा की गई खुदकुशी मामले में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ।

तहसील गोपद बनास के करवाही पंचायत की सरपंच के मौत मामले में विधायक श्री शुक्ल ने कहा है कि खबर पाकर दुख हुआ। सरपंच के पति का एक ऑडियो कुछ दिनों पूर्व वाइरल हुआ था,जिसमे उसने गंभीर अपराध घटित होने की आशंका व्यक्त की थी। कांग्रेस के नव नेता लालचन्द्र ने कुछ आरोप लगाए।सम्बंधित दस्तावेजों , घटनाक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए एफआईआर दर्ज की जाकर कार्यवाही होनी चाहिए। यह सामान्य आत्महत्या नहीं है। इसमें कई कारक हैं जिन्हें ध्यान रखकर जांच होनी चाहिए। कानून की भाषा मे आत्महत्या के कारण पर जाना जरूरी है। आवश्यक हो तो एक विशेष जांचदल गठित करना चाहिए। जनमानस में चर्चा के मुताबिक अपराधी चाहे किसी दल के कितने ही प्रभावी क्यों न हों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment