enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट-मोहनिया मार्ग : क्या युवक कांग्रेस को फिर आंदोलन करना पड़ेगा...?

चुरहट-मोहनिया मार्ग : क्या युवक कांग्रेस को फिर आंदोलन करना पड़ेगा...?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में चुरहट-मोहनिया मार्ग की दुर्दशा पर युवक कांग्रेस ने जबरदस्त आंदोलन किया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद लीपापोती कर चलने लायक सड़क बना दी गई थी। वह अब अपने पुराने गड्ढे वाले स्वरूप में बदल गई है।
लगता है लोक निर्माण विभाग सड़क को लेकर चुरहट का वह आंदोलन भूल चुका है, जिसमें प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा था। काले झंडे दिखाये गये थे, चूड़ियां भेंट की गई थीं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" की माताश्री श्रीमती सरोज सिंह की अंत्येष्ठि में शरीक होने आये लोगों ने चुरहट थाना मोड़ से हार्दिहा तक बन चुके गड्ढों को कोसा। चुरहट नगर में तो मुरम डाल दी गई है, क्या लोक निर्माण विभाग मोहनिया के आसपास व हार्दिहा से चुरहट तक के गड्ढों को पाटने का काम कर सकेगा ? या फिर उसे एक और आंदोलन की दरकार है ?
क्योंकि दिवंगत श्रीमती सरोज सिंह की त्रयोदशी तक प्रदेश के हर कोने से उनके शुभ चिन्तकों के आने का क्रम जारी रहेगा। चुरहट आने वाले अभीष्ट सड़क को लेकर क्या अनुभव लेकर जायेंगे ? विचारणीय है।

Share:

Leave a Comment