enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नान के डी एम ने ऐसा क्या किया की चर्चाओ में आ गए....

नान के डी एम ने ऐसा क्या किया की चर्चाओ में आ गए....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- नागरिक आपूर्ती निगम इन दिनों सुर्खियों में है,धान मीलरो को देने के लिए आनाकानी करने का भी मामला प्रकाश में आया है, चर्चा है की व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए अन्य मिल मालिको को नियम कायदे बताकर परेशान किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है की अन्य मील मालिक शासन के नियमो का पूरी तरह पालन कर रहे है |

सीधी जिले में करीब नौ मील संचालित है जिसमे मझौली, चुरहट, बहरी, बड़ा टिकट, सीधी शामिल है ,शासन के नियमानुसार यंहा के सभी मील संचालक धान उठाव की प्रक्रिया को पूरी कर रहे है बावजूद इसके कुछ संचालको को जानबूझ कर समय पर धान विभाग द्वारा नही दिया जा रहा है, जबकी इन के पास डीईओ है, सूत्रों की माने तो नागरिक आपूर्ती निगम के डीएम एस के द्विवेदी द्वारा एक व्यक्तिगत मील को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से अन्य मील संचालको को ताक पर रखा जाता है, दरअसल यह विवाद तो धान के शुरुआती दौर में ही शुरू हो गाया था, लेकिन साठ गाठ बैठता गया और काम की गति शुरू रही लेकिन अंत में श्री द्विवेदी पर अन्य मील मालिको का गुस्सा फूट गया और चर्चाये विभाग सहित बाजार की गलियों तक पंहुच गई |माना जा रहा है की यदि विभाग जबरन मील संचालको को नजर अंदाज करेंगे तो इसकी शिकायत हाई कमान तक पहुँच सकती है , हलाकि इस पूरे मामले को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम एस के द्विवेदी का कहना है की मेरे द्वारा ऐसा कोई कार्य नही किया जा रहा है, जिससे मील संचालको को परेशान होना पड़े |वर्तमान में मझौली के ठोगा और रामपुर नैकिन के बघवार में धान का भण्डारण बचा हुआ है मील संचालको को वंही से उठाव करना पड़ेगा |

Share:

Leave a Comment