enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीएचई व ग्राम पंचायत मिलकर करेगे पेयजल समस्या का निदान .....

पीएचई व ग्राम पंचायत मिलकर करेगे पेयजल समस्या का निदान .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन जनपद सभागार सीधी में किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण पेयजल समस्याओं पर विभाग द्वारा जानकारी दी गई तथा उससे निपटने के उपाय भी बताए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीधी द्वारा बताया गया कि सचिव ग्रामीणजनों को जलकर देने हेतु प्रोत्साहित करें एवं पेयजल उपसमितियों की गठन शीघ्र करें। अनुविभागीय अधिकारी पी.एच.ई. द्वारा हैण्डपंप संधारण एवं नलजल योजनाओं के सुचारू एवं सतत् क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। जिला समन्वय पी.एच.ई. द्वारा जल संचयन एवं पेयजल गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। आयोजित कार्यशाला में पंचायत सचिवों को जल परीक्षण किट एवं क्लोरिनेजेशन हेतु दवाई का वितरण भी किया गया।
उक्त कार्यशाला में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा, ए.पी.ओ. दिनेश गौतम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक प्रमोद दुबे, अनुविभागीय अधिकारी लवेश राठौर, भूजल विद् शिप्रा श्रीवास्तव, उपयंत्री द्वय आर.बी. गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, विकासखण्ड समन्वयक सुमित पाण्डे, अमर तिवारी एवं हैण्डपंप मैकेनिक तथा पंचायत सचिव उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment