enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन चोरियों का किया पर्दाफाश....

चुरहट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन चोरियों का किया पर्दाफाश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी चुरहट रामसिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रही चोरियों पर लगाम कसने व आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीम गठित की गई थी इनके द्वारा संदेह के आधार पर ललुआ बसोर पिता अगनू बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी भेलकी को पकड़कर बारीकी एवं हिकमत से पूछताछ करने पर टेकमणी शुक्ल निवास बडोखर के यंहा अपने साथी झाबुआ उर्फ़ विष्णु रावत निवासी नकबेल के साथ चोरी की वारदात करना कबूल किया और ललुआ बसोर से मिली जानकारी के आधार पर विष्णु रावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मैंने अपने साथी के साथ मिलकर टेकमणी शुक्ला निवासी बडोखर और दिलसुआ साकेत निवासी भेल्की के यंहा चोरी की थी इन दोनों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है|

इसी प्रकार विष्णु रावत के बताने पर संतोष साहू से पूछताछ करने पर पता चला की उसके द्वारा टकटैया में अकेले ही एक चोरी को अंजाम दिया है तथा उसकी निशानदेही से कुल तीन लाख कीमत का सामान बरामद किया गया| आरोपी ललुआ बसोर, झाबुआ उर्फ विष्णु रावत एवं कल्लू उर्फ संजय साहू को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है| आरोपी से अन्य प्रकरणों के बारे में पूछताछ की जा रही है|

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राम सिंह पटेल, उ नि एस एल वर्मा,सउनि बृजेन्द्र सिंह,आर एम वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह आरक्षक नीतेश प्रजापति, अनिल सोनी, सुरेश रावत, विजय, बंशलाल सिंह, अभिषेक, सैनिक सनत तिवारी, कृष्णकांत, रामावतार शाहू की भूमिका सराहनीय रही|

Share:

Leave a Comment