enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत अभियान को ढेंगा दिखाता पोषण पुनर्वास केन्द्र.....

स्वच्छ भारत अभियान को ढेंगा दिखाता पोषण पुनर्वास केन्द्र.....

त्योंथर(ईन्यूज एमपी)-जहां एक ओर स्वच्छता अभियान में सरकार करोंड़ों खर्च कर रही है वहीं त्योंथर शिविल अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य से जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है पोषण पुनर्वास केन्द्र के बाहर गंदगी से बजबजाती नालियों के बीच कुपोषित बच्चों को कैसे मिलेगा अच्छा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं को खुलेआम बाहर हैंडपंप में नहाना पड़ता है केंद्र में बाथरूम तक की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसकी पूरी जिम्मेदारी BMO की है पर त्योंथर शिविल अस्पताल में लंबे समय से BMO का पद प्रभार की बैसाखी पर चल रहा है और जबसे डाक्टर नौसाद को प्रभारी बीएमओ बनाया गया है तब से शिबिल अस्पताल की ब्यवस्थायें और भी चरमरा गई है वहीं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं का कहना है कि उनको समय पर ना नास्ता मिलता है ना खाना अस्पताल में पदस्थ लोकल स्टाफ और बीएमओ के सांठगांठ से योजनाओं की राशि पर होता बड़ा गोलमाल और भ्रष्टाचार|

Share:

Leave a Comment