enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दीपक तले अँधेरा, शहर भर में स्वच्छता की धूम, पर जिला चिकित्सालय में गंदगी का हुजूम

दीपक तले अँधेरा, शहर भर में स्वच्छता की धूम, पर जिला चिकित्सालय में गंदगी का हुजूम

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम है, एक ओर तो जिला चिकित्सालय को साफ स्वच्छ बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के इर्दगिर्द, किचन व पेय जल व्यवस्था के स्थान पर गंदगी का वो ढेर है जिसके पास से गुजरने पर हाथ मुह पर जाना लाजमी है|

-कहने को तो जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले व जिला चिकित्सालय को स्वच्छ व् आदर्श बनाने की पुर जोर कोशिस की गई लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहे या कर्तव्यों से विमुखता की जहाँ पर मरीजो के लिए पीने का पानी रखा जाता है वहां कचरे व गंदगी का वो आलम है की बाहरी चकाचौध फीकी पड़ जाती है |
वंही मरीजो के परिजनों की माने तो अस्पताल में बाहरी रंग रोदन तो किया गया लेकिन साफ सफाई की उचित व्यवस्था नही की गई यंही कारण है की जंहा करीब चार सौ मरीजो के लिए खाना बनता है उसके ठीक बगल व पीने के लिए लगाये गए वाटर कूलर के चारोतरफ जानलेवा गंदगी व कचरा जमा है जिस ओर न तो जिला प्रशासन का ध्यान जा रहा है और न ही अस्पताल प्रबंधन का मरीज मजबूरी में इलाज करने आते है और ठीक होने की जगह संक्रमण का खतरा और बीमारी लेकर चले जाते है |

जिला चिकित्सालय में व्याप्त गंदगी व कचरे के बारे में जब स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो से बात की गई तो उनके द्वारा पूरे मामले को सिविल सर्जन पर टालते हुए पूरे मामले को दिखवाने की बात कंही गई |

Share:

Leave a Comment