enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डीईओ ने दिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों में मरम्मत के निर्देश

डीईओ ने दिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों में मरम्मत के निर्देश

सीधी(ईन्यूज एमपी)-बारिस का मौसम प्रारंभ हो रहा है तथा इसके साथ ही समस्त शालाओं में कक्षा अध्यापन कार्य दिनांक 24.06.2019 से प्रारंभ होगा। बारिश के दौरान विद्यालयों में कोई दुर्घटना नहीं हो इसलिए आवश्यकतानुसार भवनों की मरम्मत के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं। उन्होने कहा कि यह संभव है कि कुछ शालाओं के भवनों की छत खराब हो अथवा छज्जा जर्जर हो और बारिश के दौरान टूटकर गिर सकता है, इससे बच्चों को चोट आ सकती है अथवा कोई बड़ी दुर्घटनाएं संभावित है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि तत्काल समस्त शालाओं के भवनों का सूक्ष्मता से अवलोकन करें तथा यदि भवन में इस प्रकार की स्थिति पायी जाती है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि शाला में उपलब्ध आकस्मिक निधि तथा रखरखाव मद की राशि का प्रयोग करते हुए आवश्यक सुधार करायें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी शाला में बारिश का पानी छत पर से कक्ष के अन्दर नहीं टपकना चाहिए। उन्होने समस्त उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को इस प्रकार के शाला भवनों का अवलोकन कर संबंधित विद्यालय के प्रभारी को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय कर तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment