enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विन्ध्य क्षेत्र में बदला मौषम का मिजाज , कंही गर्मी तो कंही बारिश....

विन्ध्य क्षेत्र में बदला मौषम का मिजाज , कंही गर्मी तो कंही बारिश....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- तेजी से बढ़ रहे मानसून का असर विन्ध्य क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, आज सुबह से ही बदले मौसम के मिजाज से कंही तो झमाझम बारिस हो रही है तो कही बस आसार ही है| बदले मौसम से एक ओर जहाँ रीवा व सतना में झमाझम बारिश हुई तो वंही सीधी व् आस पास के क्षेत्रो में महज बारिस के आसार ही दिखे, गर्मी से बेहाल लोगो को बस इन्तजार है तो बारिस का लेकिन बारिस का इंतजार लम्बा होता जा रहा है , हलाकि तेजी से आगे बढ़ रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को मानसून ने छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से (जगदलपुर) में प्रवेश कर लिया है, मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इससे मानसून के 23 जून को मप्र में दस्तक देने की पूरी संभावना है। मानसून बालाघाट जिले से प्रवेश करेगा, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही तरफ से मानसून के आगे बढ़ने के लिए जबरदस्त ऊर्जा मिल रही है।





Share:

Leave a Comment