enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भाठिया शराब कंपनी की भट्टी में तपते रहे नौनिहाल बच्चे

भाठिया शराब कंपनी की भट्टी में तपते रहे नौनिहाल बच्चे

मैहर(ईन्यूज एमपी)-मैहर शहर में अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन भाठिया शराब कंपनी के द्वारा किया जा रहा है तो वही देश एवं प्रदेश स्तार पर शिक्षा को लेकर कई प्रयास किये जा रहे हैं इतना ही स्कूल चले अभियान जैसे अभियान चलाकर गांव में गरीबी की तंगी से जुझ रहे बच्चों को सरकार मुफ्त में शिक्षा देने का बीड़ा उठा लिया है इतना ही नहीं पहले दिन विधालय जनों वालों बच्चो का स्वागत शिक्षाक रोली व तिलक लगा कर स्वागत किया तो वही दूसरी ओर शहर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में भठिया शराब कंपनी के कर्मचारी नौनिहाल बच्चो को शराब को बोतलें थमाने से पहले इनके हाथ क्यो नही कापे जबकि शराब कंपनी का नंगा नाच शाम ढलाते परवान चढ़ जाता है इतना ही नहीं शराब की खाली बोतलें एव शराबी दोनों बीच सडक में नगीन डांस का नमूना भी देखने को मिल जाता है इतना ही नहीं सड़क पर वाहनों की धमा-चौकड़ी के बाद भी इन्हें मौत का डर नही लगता कई बार तो शराब को लेने जाने वालों की वाहनों की ठोकर से मौत हो गई लेकिन शायद इससे यहां के जनप्रतिनिधियो का कोई लेना देना नही है इसी तरह अबकारी विभाग द्वारा नियम तो बनायें गये लेकिन इसे भी भठिया शराब कंपनी मानने को तैयार नहीं हैं बताया जाता है कि आगे जो शराब दुकान के बाहर शराब के दामों की सूची चस्पा करने के निर्देश के बावजूद ठेकेदार मनाने को तैयार नहीं इतना ही नहीं अंग्रेजी शराब कंपनी के द्वारा गांव गांव में भी शराब की पैकारी चलाई जा रही है इस कारोबार में छोटे छोटे बच्चों आपना निशाना बनाया जा रहा है जबकि शराब पर अंकुश लगाने के लिए अलग से विभाग बनाया गया जो सिर्फ अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया है इस बाद भी इस विभाग के अधिकारी कहां अपने कर्तव्य के प्रति सजग नही दिखाई देते जबकि सरकार द्वारा हर माह मोटी रकम इस विभाग को अदा करना पड़ता

Share:

Leave a Comment