enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज 11 बजे पेश होगा बजट,वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना,

आज 11 बजे पेश होगा बजट,वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना,

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार का पहला पूर्ण आम बजट आज संसद में पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में आने वाले वित्त वर्ष के लिए सरकार का बजट पेश करेंगी। वैसे चुनाव से पहले मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में काफी कुछ तस्वीर साफ कर दी गई थी कि सत्ता में फिर से आने के बाद देश की जनता को क्या मिलने वाला है। आज पेश होने वाले बजट में आम आदमी के अलावा किसान और गरीब को भी काफी उम्मीदें हैं वहीं वित्त मंत्री देश की महिलाओं के लिए भी घोषणाएं कर सकती हैं।

वित्त मंत्री आम बजट में सुधारों की दिशा में कदम उठाते हुए बचत, निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उपायों का एलान कर सकती हैं। साथ ही वह रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई और खासकर नई कंपनियों को प्रोत्साहन और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बजटीय प्रावधान भी कर सकती हैं।

Share:

Leave a Comment