enewsmp.com
Home देश-दुनिया SBI बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग....

SBI बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार सुबह आग लग गई. आग छठे फ्लोर पर लगी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां पहुंच गईं और स्काइलिफ्ट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि छठे फ्लोर पर एसबीआई बैंक का फॉरेन डिविजन है. आग लगने के बाद एसबीआई बैंक का फायर इक्विपमेंट काम नहीं कर रहा था.

तीन दिन पहले पूर्वी दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक इलाके में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी गई थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीन लोगों में 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए. जिस इमारत में आग लगी है वह चार मंजिला थी. इस इमारत की चौथी और तीसरी मंजिल पर आग लगी. आग बुझाने के काम में दमकल विभाग की 10 गाड़ियां लगीं.

Share:

Leave a Comment