enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला, फायरिंग व पत्थरबाजी मे एसआई समेत 9घायल...

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला, फायरिंग व पत्थरबाजी मे एसआई समेत 9घायल...

गुना(ईन्यूज एमपी)-चांचौड़ा के कुख्यात कालापीपल गांव में शुक्रवार सुबह भील बहुल बस्ती में छिपे फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए तीन थानों के 90 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर गांव वालों ने हमला कर दिया। उन्होंने पत्थर बरसाने के साथ 25 - 30 राउंड फायर भी किए। हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 2007 में इसी इलाके में पुलिस पर हुए भीलों के हमले में तत्कालीन थाना प्रभारी वीर सिंह सप्रे की मौत हो गई थी।

इसलिए कार्रवाई के लिए चांचौड़ा के अलावा कुंभराज और राघौगढ़ थानाें का बल भी बुला लिया गया था, लेकिन इस बार भीलों के बजाय तंवर समुदाय ने हमला किया, क्योंकि पुलिस उनके झगड़े को सुलझाने के लिए चल रही पंचायत में पहुंच गई थी। देर शाम तक चांचौड़ा थाने में 200 से ज्यादा लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

Share:

Leave a Comment