enewsmp.com
Home देश-दुनिया दुसरे के बदले MPSCकी परीक्षा देने के आरोप में पकडाया सब इंस्पेक्टर....

दुसरे के बदले MPSCकी परीक्षा देने के आरोप में पकडाया सब इंस्पेक्टर....

मुंबई(ईन्यूज एमपी)- महाराष्ट्र के नांदेड में पदस्थ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये MPSC की 2016 में आयोजित हुई परीक्षा में अपनी जगह दूसरे पुलिस इंस्पेक्टर को परीक्षा में बैठा दिया था। शिवाजी पार्क पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर सोमनाथ पारखे पाटिल को गिरफ्तार किया जो नरेंद्र नाइक की जगह डमी कैंडिटेट बनकर MPSC की परीक्षा देने पहुंचा था। वहीं कैंडिडेट नाइक अब भी फरार है। इसके साथ ही पुलिस ने नांदेड निवासी प्रबोध मधुकर राठौर को भी एक्जाम सेंटर का हॉल टिकट बनाने के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पूर्व में भी कई राज्यों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जब प्रतियोगी के बजाय किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डमी के तौर पर परीक्षा दी गई है।

ऐसे ही मामले महाराष्ट्र के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है।


Share:

Leave a Comment