enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- कापर वायर चोरी करनें वालों को रेलवे पुलिस ने पहुंचाया जेल.....

सीधी- कापर वायर चोरी करनें वालों को रेलवे पुलिस ने पहुंचाया जेल.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- नई कटनी सिंगरौली रेल खंड भौंगोलिक दृष्टि से पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र होने तथा वन्य प्राणियों से अत्यधिक खतरे की संभावना का फायदा उठाते हुए अपराधियो के हौसले बुलंद थे, जहाँ पर ब्यौहारी, खन्ना बंजारी,छतेनी और जोबा रेलवे स्टेशन में स्टेबल किये किये इंजन से क्रमशः दिंनाक 16.08.18, 28.09.18, 27.12.18 व दिनांक 05.01.19 को स्टेबल इंजन से रेक्टिफायर पैनल से अल्टरनेटर के सभी कीमती कॉपर केबल चोरी होने के संबंध में अपराध क्रमांक 22/18, 25/18, 29/18, 01/19 धारा 03 आरपी(यूपी) एक्ट अज्ञात आरोपियो के विरूद्व पंजीकृत किया गया था, तथा दिंनाक 17.05.19 को ब्यौहारी-दुबरीकलां के मध्य अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा ओएचई केबल में आपराधिक हस्तक्षेप कर परिचालन के कर्मचारियो की सुरक्षा को खतरा व यातायात में बाधा उत्पन्न की गई थी जिस पर सीआर 123/19 धारा 153, 174 रेल अधिनियम व दिनांक 16.09.19 को जोबा-दुबरीकलां के मध्य ओएचई केबल चोरी होने पर सीआर 07/19 धारा 3 आरपी(यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था, उक्त मामलो में आरोपियो की धरपकड़ एवं चोरी की गई रेल सम्पत्ति की बरामदगी हेतु श्रीमान एएससी कटनी के निर्देशन में आरपीएफ नकज पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता जाट, उपनिरीक्षक आर पी गर्ग, आरक्षक अजीत सरोज, आरक्षक राजेष चंद, आरक्षक विनोद कुमार यादव, आरक्षक के के बैठा, आरक्षक ललित कुमार विष्वकर्मा, आरक्षक जी पी साहू, व अपराध खुफिया शाखा जबलपुर के सउनि मोहन लाल द्विवेदी व स्टाफ की टीम गठित की गई, तथा उक्त अपराध प्रभावित रेलखंड में आरक्षक के के बैठा व आरक्षक ललित कुमार विश्वकर्मा को गुप्त निगरानी के दौरान दिंनाक 18.09.19 को रात्रि में आरक्षक के के बैठा ने लाईन के आसपास कुछ सदिंग्ध व्यक्तियो की हलचल होने के संबंध मे सूचना दिया, अतः टीम के बाकी सदस्यो ने मौके पर पहुॅॅंचकर चारो तरफ से घेराबंदी करके गुप्त निगरानी रखी, तो देखा, कि 02 व्यक्ति खंबे पर चढ़ने का प्रयास कर रहे है, व कुछ लोग लाईन पर खडे़ है, घेराबंदी कर मौके पर ही 07 व्यक्तियो को पकडा, व 5 अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पकडे व्यक्तियो के नाम क्रमश (1) सुनील यादव (2) राजकरण सिंह गौण (3) राज कुमार सिंह गौंण (4) कमलेश यादव (5) प्रयाग यादव (6) पवन यादव (7) राम खिलावन यादव, जिनके पास से ओएचई वायर काटने के लिए उपयोग में लिये गये 03 हैगजा ब्लेड, टंगारी एवं अपराध में उपयोग की जा रही 03 मोटर साईकिल को मौके पर ही जप्त किया गया, आरोपियो के मेमोरेंडम पर दिंनाक 16.09.19 को चोरी किया गया 38 कि0ग्रा0 केटनरी वायर जिसकी लम्बाई करीबन 65 मीटर जप्त किया गया, तथा पकडे व्यक्तियो ने 05 माह पूर्व मे भी झापर नदी के पास से ब्यौहारी-छतैनी के मध्य चोरी की नियत से केबल कट करना स्वीकार किया, तथा आरोपी (1) कमलेश यादव (2) प्रयाग यादव (3) पवन यादव (4) राम खिलावन के साथ मिलकर रेलवे इंजन से तांबे की तार चोरी करना स्वीकार किया, तथा चोरी किये गये केटनरी वायर व इंजन वायर को संतोष स्टील बर्तनो की दुकान सीधी में बेचना बताये जाने व दिए गए मेमोरेंडम पर संतोश स्टील बर्तनो की दुकान से करीबन 120 कि0ग्रा0 इंजन की कॉपर केबल व 10 कि0ग्रा0 केटनरी वायर जप्त किया गया, मामले में कुल 168 कि0ग्रा0 कॉपर वायर कुल कीमत 50800/- रुपए रेल सम्पत्ति बरामद की गई, सातो आरोपियो ने उपरोक्त 6 मामलो के अलावा भी कॉपर वायर चोरी करना स्वीकार किया, जिसके संबंध में 3 मामलों में पुलिस थाना मझौली के अपराध क्रमांक 608/19 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है, जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को भी दी गई है। मामले में फरार 5 आरोपीयो की तलाश जारी है। उपरोक्त सभी 08 आरोपियो को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया जहां से रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा सभी 08 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share:

Leave a Comment