enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एनएसयूआई ने मीडिया के पक्ष में दिया ज्ञापन दुर्व्हवहारी जनपद सीईओ को हटाने की सीएम से की मांग....

एनएसयूआई ने मीडिया के पक्ष में दिया ज्ञापन दुर्व्हवहारी जनपद सीईओ को हटाने की सीएम से की मांग....

हरदा(ईन्यूज एमपी)-टिमरनी.  जनपद सीईओ द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्हवार की निंदा कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन इकाई टिमरनी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।मंगलवार को टिमरनी जनपद सीईओ व्रन्दावन मीणा द्वारा टिमरनी क्षेत्र के मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोक अभद्रता करने एवं मीडियाकर्मियों के खिलाफ पुलिस बुलाने के कृत्य की हम निंदा करते है।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ जिम्मेदार शासकीय अधिकारी द्वारा किया गया आचरण निंदनीय है।हम मीडिया बन्धुओ के साथ हुई घटना का विरोध दर्ज कराते हुए जनपद सीईओ व्रन्दावन मीणा को यहाँ से हटाने की ,मीडिया से माफी मांगने की मीडियाकर्मियों की मांग का समर्थन करते है।यदि उक्त सीईओ पर कठोर कार्यवाही नही की गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मीडियाकर्मियों द्वारा किये जाने वाले धरने आंदोलन में शामिल होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।मीडिया का जनता और शासन के साथ हमेशा सहयोग रहता है उनके मानसम्मान की रक्षा करना हमारा भी दायित्व है।ज्ञापन देते समय एनएसयूआई अध्यक्ष ज्योतिरादित्य उपाध्यक्ष, युवक काग्रेस उपाध्यक्ष सूरज किरार,अतुल भार्गव,सन्नी अग्रवाल, नितिन भिलाला,विवेक भिलाला, कुंदन कुशवाहा, धीरज गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

  

Share:

Leave a Comment