enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-बड़ी अनहोनी को दावत दे रहा छुट्टी का समय,बैरिकेट के हवाले व्यवस्था....

सीधी-बड़ी अनहोनी को दावत दे रहा छुट्टी का समय,बैरिकेट के हवाले व्यवस्था....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में स्थित काफी पुराने व ख्याति प्राप्त गांधी विद्यालय में छुट्टी के समय जाम की जो स्थिति बनती है उससे लगभग सभी परिचित है, यदा कदा इसके लिए जिम्मेदारो से सहयोग भी माँगा गया कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय लेकिन महज दो बैरीकेट रखने के बाद यातायात पुलिस ने इस ओर से मुह ही मोड़ लिया|

बतादे कि गांधी विद्यालय के पास छुट्टीके समय अभिभावकों के बेतरतीब वाहन खड़ा करने व आने जाने वाले वाहनों के कारण जाम व अव्यवस्था व्याप्त हो जाती है, जो कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकती है, एक ओर अभिभावकों द्वारा रोड पर वाहन खड़ा कर दिया जाता है तो दूसरी ओर निरंतर यातायात का आवागमन जारी रहता है, और इन सब के बीच छोटे छोटे स्कूली बच्चो का निकलना यह किसी भी दिन किसी घटना का कारण बन सकती है |

गौरतलब है कि जिले में चुस्त दुरुस्त यातायात व्यवस्था के लिए दिन रात मेहनत करने वाले प्रभारी इस स्थिति में केवल बैरिकेट रखकर अपने दायित्वों से मुक्त हो गए है तो वंही स्कूल प्रबंधन भी इस ओर से निश्चिन्त बना हुआ है| और प्रभारी साहब तो इतने व्यस्त रहते है कि उन्हें बड़े सवेरे अकेले ही गस्त करनी रहती है, और शाम को पूरे दल के साथ एक ही जगह पर व्यवस्था बनानी पड़ती है लेकिन इस खतरनाक जगह पर बैरिकेट के साथ एक सिपाही को नही लगा सकते, जो वाहनों को सही ढंग से खड़ा करवा सके या छुट्टी के समय लगने वाले जाम को नियंत्रित कर सके या फिर हो सकता है कि ये साहब के अधिकार क्षेत्र से बहार हो बहार हाल जो भी हो लेकिन जिले के चुस्त दुरुस्त पुलिस कप्तान जो बेहद ही नियम पसंद व लापरवाहो के प्रति सख्त माने जाते है, उन्हें तो इस ओर ध्यान देना चाहिए, हो सकता है उनकी सक्रियता से कोई अनहोनी टल जाए|

Share:

Leave a Comment