enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध शराब विक्रय के मामले में हुई सजा......

अवैध शराब विक्रय के मामले में हुई सजा......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-दिनांक 11.03.2019 को आरोपी दिवाकर विश्‍वकर्मा पिता घोरई विश्‍वकर्मा निवासी बारी को अपनी दुकान के सामने21 पाव देशी प्‍लेन मदिरा लिए बम्‍हनी चौकी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जब पुलिस द्वारा मदिरा रखने का वैध कागजात चाहा गया तो आरोपी नहीं पेश कर पाया, जिसके उपरांत थाना चुरहट के अपराध क्र. 92/19 के अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी अधिनियम में मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया, जिसके न्‍यायालयीन प्रकरण क्र. 143/19 में शासन की ओर से सशक्‍त पैरवी करते हुए ADPO श्री विशाल सिंह ने आरोपी को दोषी
प्रमाणित कराया, जिसके परिणामस्‍वरूप JMFC चुरहट ने आरोपी को 1200 रू के अर्थदंड एवं न्‍यायालय उठने तक की सजा
से दंडित किया।

Share:

Leave a Comment