enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर ने जाना मनरेगा का हाल,कार्यो का किया औचक निरीक्षण.....

सीधी कलेक्टर ने जाना मनरेगा का हाल,कार्यो का किया औचक निरीक्षण.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला सीधी के जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत देवनार नदी को पुनर्जीवित करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम-म.प्र. से नदी के कैचमेंट में आने वाले 36 ग्राम पंचायतों के 56 ग्रामों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किए जा रहे हैं I ग्राम पंचायत कठौली एवं धनखोरी में नदी पुनर्जीवन अन्तर्गत बनाए गए बोल्डर चेक डैम एवं खेत तालाब का अवलोकन कलेक्टर श्री रवींद्र चौधरी ने किया I खेत तालाब हितग्राही अंकुश सिंह एवं शुभम सिंह के खेत में बने तालाबों का निरीक्षण करने के दौरान हितग्राहियों ने बताया कि खेत तालाब बनने से जहाँ एक ओर पानी का भराव वर्ष भर बना रहता है, वहीं इन तालाबों में लगभग 1.50 लाख मछली के बीज डाले गए हैं, जिससे उन्हें खेत में अधिक लाभ मिल सकेगा I भ्रमण के दौरान वन विभाग के एस.डी.ओ. श्री बी.बी.एस. परिहार भी उपस्थित रहे I उन्हें निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कठौली ग्राम पंचायत में किसानों से बात कर मनरेगा अभिसरण से बांस रोपण का कार्य कराया जाए साथ ही सी0ई0ओ0 जिला पंचायत श्री ए0बी0सिंह को निर्देशित किया कि लाभान्वित हितग्राहियों तथा चयनित हितग्राहियों को स्थाई आजीविका से जोडने के लिए एन0आर0एल0एम0 के साथ कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराएं I जनपद पंचायत सीधी के सहायक यंत्री श्री विनायक द्विवेदी को निर्देशित किया कि नदी पुनर्जीवन के तहत चयनित कार्यों मे से 20 प्रतिशत कार्य एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत कर प्रारंभ कराएं I जिला तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड दीपक अहिरवार को निर्देशित किया कि कार्यों का अवलोकन स्वयं स्थल पर जाकर करें तथा निर्माण कार्य मापदण्डों के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें I इस दौरान श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदीपुनर्जीवन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा समस्त ग्राम पंचायतों में चिन्हिंत कार्य प्रारंभ किए जाएं यह उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सुनिश्चित करें I

Share:

Leave a Comment