enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुई जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता.....

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुई जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया । जिला कलेक्टर आर के चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता बनमंडला अधिकारी बृजेन्द्र झा तथा डॉक्टर कैलाश तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले से 50टीमों ने भाग लिया । पहले राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा हुई जिशमे 7टीमों को मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।ये सात टीमें क्रमशः उत्कृष्ट विद्यालय सीधी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उमरिया सर्वोदय विद्या मंदिर सीधी मॉडल स्कूल खजुरी, सीधी खुर्द, हायर सेकंडरी स्कूल सेमरिया तथा हायर सेकंडरी स्कूल पिपरोहर रही। खचाखच भरे सभागार में कलेक्टर महोदय द्वारा पूजाअरर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवम् सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। दो घंटे तक चले इस क्विज प्रतियोगिता में सात टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमे सात राउंड प्रश्न किए गए। जिसमे ऑडियो विजुअल प्रश्न जैव विविधता से संबधित किए गए । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कृष्ट विद्यालय सीधी दुतीया स्थान सीधी खुर्द, तथा तृतीय स्थान सेमरिया स्कूल का रहा। प्रथम विजेता को क्रमशः 3 हजार दूतीया विजेता को 2100तथा तृतीयविजेता को 1500 रूपए की राशि के साथ मेडल एवम् प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा किया गया तथा स्कोरर और क्विज मास्टरके रूप में सुधांशु वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। विजय सिंह और राजेश सिंह सह्वक स्कोरर के रूप में महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को कार्यक्रम समन्वयक तथा डीएफओ बृजेन्द्र झा जी एवम् नोडल अधिकारी प्राचार्य, एस एन त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से एसडीओ पी पी एस परिहार ,एसडीओ अर्चना पटेल रेंजर पीएस परिहार तथा बड़ी संख्या में विभाग के अफिसर और कई स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित होने वाली उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के बच्चो को अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डीएफओ साहब ने कहा कि ये छात्र राज्य स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को जीते यही कामना है । कलेक्टर महोदय सभी छात्रों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य एसएन त्रिपाठी द्वारा किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की टीम अगले माह नोवमबर में होने वाली क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भोपाल जायगी।

Share:

Leave a Comment