enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न.....

सीधी- मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवींद्र चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नया सवेरा योजना, सहित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई I इस दौरान समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कलेक्टर ने निर्देशित किया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अवितरित लक्ष्य को जिन ग्राम पंचायतों में अधिक प्रतीक्षा सूची है, उनमें नियमानुसार वितरित किया जावे I आवास योजना में प्रथम, द्वितीय एवं त्रितीक किस्त प्राप्त हितग्राहियों की नियमित समीक्षा कर आवास पूर्णता बढाई जाए I आवास योजना के हितग्राही जिन्हें प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है, उनके चार सप्ताह के मस्टर रोल शतप्रतिशत जारी किए जाएं I 30 नवम्बर तक 2016-17 से 2018-19 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने के मुहिम चलाकर कार्य किया जाए I आपकी सरकार आपके द्वार शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करते हुए विभागों द्वारा Online फीडिंग कराई जाए कोई भी आवेदन अनुत्तरित न रहे I स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हाट बाजारों एवं कस्बों का चिन्हांकन कर सामुदायिक शौचालय तथा कचरा निस्तारण की व्ययस्था ग्राम पंचायतों से समंवय कर की जाए I प्रत्येक ग्राम में जहाँ खुले में शौच हो रहा है वहाँ मार्निंग इवनिंग फालोअप किया जाए साथ ही स्वच्छता प्रेरकों को सक्रिय कर खुले में शौच की कुप्रथा को पुनः पनपने न दिया जाए इसके लिए सतत निगरानी की जावे I मध्यान्ह भोजन संचालन से जुडे समस्त स्वसहायता समूहों को गैस कनेक्शन शतप्रतिशत देते हुए दीपावली के पूर्व मानदेय का भुगतान किया जाना प्रभारी सुनिश्चित करें I मध्यान्ह भोजन में संलग्न स्वसहायता समूहों की ग्रेडिंग एन.आर.एल.एम. के मापदण्डों पर किए जाने के निर्देश जारी करें I
महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा करते हुए श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री वित्तीय वर्ष 2017-18 के पूर्व के समस्त कार्यों की समीक्षा कर कार्य पूर्ण कराएं साथ ही 3 से 5 नवम्बर तक ऐसे उपयंत्री जिनके क्षेत्र में सर्वाधिक अपूर्ण कार्य हैं, उनकी बैठक पृथक से आयोजित की जाए I समस्त उपयंत्री पंचायत निर्वाचन के पूर्व तीन गुना कार्य स्वीकृत करें तथा मौजूदा लेबर नियोजन को ढाई गुना 31 नवम्बर तक बढाएं जिले में न्यूनतम लेबर नियोजन 23 हजार हो इसकी तैयारी कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. करें I खराब प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों का भ्रमण सी.ई.ओ.जनपद पंचायत ए.पी.ओ., सहायक यंत्री तथा जिले से परियोजना अधिकारी करें तथा भ्रमण रिपोर्ट जिला पंचायत को प्रस्तुत करें I 30 नवम्बर तक जिले में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे खेल मैदान, शान्तिधाम तथा कपिलधारा कूप उपयंत्री समीक्षा कर पूर्ण कराएं I गोवरधन पूजा 28 अक्टूबर को गौशाला निर्माण के लिए चयनित, भेलकी, कंजवार एवं ददरीकला के कार्य को पूर्ण कर प्रारंभ किया जाना है, इसके लिए सहायक यंत्री सतत निगरानी करें तथा शेष गौशाला निर्माण का कार्य 30 नवम्बर तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाए I कार्य न करने वाले अमले के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव सी.ई.ओ. जनपद पंचायत प्रस्तुत करें I
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी.सिंह के साथ कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से., परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, ए.पी.ओ., ए.ए.ओ. उपयंत्री, पी.सी.ओ. एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे I

Share:

Leave a Comment