enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हरीश बने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष......

हरीश बने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष......

सीधी(ईन्यूज एमपी) -आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के स्थानीय पूजा पार्क में अध्यापकों के भारी हुजूम के साथ करीब 15 माह से लंबित सातवें वेतनमान के मासिक भुगतान की प्रक्रिया की मांग के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण , शिकायत प्रकोष्ठ का गठन , स्थानांतरण नीति अंतर्गत ऑनलाइन किए गए आवेदनों के आधार पर शेष रह गए स्थानांतरण आदेश जारी करने , सीधी जिले में क्रमोन्नत की प्रक्रिया ढाई वर्षों से लंबित है उसके आदेश जारी करने के साथ ही प्रत्येक माह निश्चित अवधि तक वेतन भुगतान कराए जाने इत्यादि कई स्थानीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में चला। यहां यह बताना अनिवार्य होगा कि कार्यक्रम के प्रारंभ में ही जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र अपने द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के आधार पर जिला अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के कारण उपस्थित पदाधिकारियों और अध्यापकों से दूसरा जिला अध्यक्ष चयन करने की प्रक्रिया को लेकर संकल्पित रहे किंतु उपस्थित आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं अध्यापकों ने किसी भी हाल में नया जिलाध्यक्ष स्वीकार करने की स्थिति में नहीं दिखे। सर्वसम्मति ध्वनिमत से हरीश मिश्रा को ही पुनः जिला अध्यक्ष के रूप में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बागडोर सौंपी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी , संयोजक डॉ राजेश पांडे , जिला उपाध्यक्ष डीके सिंह , राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष ,जिला सचिव अरुण सिंह ,सह संगठन मंत्री महेश प्रजापति ,ब्लॉक अध्यक्ष मझौली विनय मिश्रा ,संतोष प्रजापति , ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल ध्रुव नारायण पटेल , सुखधाम सिंह , रामपुर नैकिन संयोजक इंद्रपाल सिंह , प्रवीण मिश्रा , तहसील अध्यक्ष मड़वास कृष्ण कुमार मिश्रा , राकेश मिश्रा ,यज्ञ नारायण सिंह , महेंद्र कुमार मिश्रा, शिवनंदन कुशवाहा, रजनीश मिश्रा ,रमेश विश्वकर्मा ,शेर बहादुर पटेल, चंद्रभान कॉल ,पांडुरंग भक्ते ,सुख चंद्र साकेत ,सुरेंद्र पटेल , महेंद्र पटेल ,राजेश मिश्र , आत्मा प्रसाद साकेत , प्रभात कुमार तिवारी, विजय द्विवेदी , प्रमोद सिंह , संतोष तिवारी , रामजी शुक्ला, मंगलेश्वर पहेलियां , राघवेंद्र शर्मा, दीप नारायणद्विवेदी , अरुणोदय द्विवेदी , यस सी मिश्र ,कृष्ण कुमार मिश्रा ,सी एल प्रजापति , एमके कौशिक , ,शिवचरण मिश्रा भुवनेश्वर सोनी , अनिरुद्ध द्विवेदी, गिरिजा कुमार सेन, मनीष कुमार रावत, मस्तराम विश्वकर्मा, नितिन कुमार सराठे ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र का स्वागत कर अध्यापकों की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौंपे।

Share:

Leave a Comment