enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बीजेपी ने निकाली हस्ताक्षर अभियान जनजागरण रैली.....

बीजेपी ने निकाली हस्ताक्षर अभियान जनजागरण रैली.....

हरदा(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार द्वारा जनहित भावनाओ को दरकिनार करते हुए नगरीय निकाय चुनाव एवं परिसीमन प्रणाली में बदलाव किया जो कि पूर्णतः जनहित की दृष्टि से गलत है उक्त बात कहते हुए मण्डल अध्यक्ष कैलाश डूडी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का विरोध करती है।नगरीय निकायों के महापौर ओर अध्यक्ष प्रत्यक्ष प्रणाली से चुने जाते थे जनता स्वयं चुनती रही है किंतु वर्तमान प्रदेश सरकार जनता से प्रत्यक्ष निर्वाचन का अधिकार छीनकर अप्रत्यक्ष निर्वाचन करवना चाह रही है यह लोकतांत्रिक अधिकार पर कुठाराघात है साथ ही नगरीय निकायों के सम्भावित परिसीमन का भी विरोध हमारे द्वारा किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में टिमरनी नगर में भी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीयो ने जनजागरण रैली निकाल हस्ताक्षर अभियान चलाया।नगरवासियो ने ज्ञापन पत्रक पर हस्ताक्षर कर समर्थन दिया ।उक्त रैली इतवारा बाजार से होते हुए गाँधीचोक,सूर्या टावर बस स्टेशन होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची।महामहिम राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल को सौंपा।इस दौरान अरुण तिवारी,राजेश अग्रवाल, मुकेश शांडिल्य,सुनील दुबे,विनीत गीते,भगवानदास दोगने,इब्राहिम राठी,नन्हेलाल कौशल,तोताराम कौशल,पंकज तिवारी,संतोष ताम्बूलकर, विजय चंदेल,लवकुश,अमरदास भिलाला, गुलशन चौरसिया,अशोक पवार सागर तिवारी,दीपक पटवारे, सन्दीप सिंहल,अक्षय शांडिल्य, शेरा कौशल,सुनील विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment