enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- आयुष्मान के फेर में गई ग्रामीणों की जमापूंजी,कलेक्टर से लगाई गुहार....

सीधी- आयुष्मान के फेर में गई ग्रामीणों की जमापूंजी,कलेक्टर से लगाई गुहार....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर जिले से लगे हुए ग्राम बलियार में दो युवकों द्वारा 22 ग्रामीणों के खाते से करीब तीन लाख रुपाए आहरित कर लिए गए हैं, जिसकी शिकायत लेकर संबंधित ग्रामीण कलेक्टर सीधी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियार गांव में दिनांक 20.10.19 को दो अजनबी युवक गांव में पंहुचे जिनके द्वारा द्वारा ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लिए गए व सभी से अंगूठा लगवाने के बाद चार पांच दिन में कार्ड आने की बात कहकर चले गए, दोनों युवकों के जाने के बाद जब लोगों ने देखा कि संबंधित ग्रामीणों में से एक के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से करीब ₹10000 आहरित कर लिए गए हैं, इसके बाद सभी ग्रामीणों द्वारा जब अपने-अपने खाते से जानकारी ली गई तो 22 लोगों के खाते से तीन लाख रुपए आहरित कर लिए गए थे| ग्रामीणों द्वारा आज जिला कलेक्टर को आवेदन देकर जांच के बाद पैसा वापस कराने की मांग की गई है

Share:

Leave a Comment