enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-नपा ने व्यवसायियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ....

सीधी-नपा ने व्यवसायियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- नगरपालिका परिषद् सीधी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सीधी रवीन्द्र कुमार चैधरी के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ.अमर सिंह परिहार के नेतृत्व में द्वय नायब तहसीलदार एवं नपा अमले द्वारा नगर में भ्रमण कर व्यवसायियों को स्वच्छता की समझाईश दी गई ।
नगरपालिका पालिका परिषद् सीधी के जनसंपर्क अधिकारी पवन सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत कल रविवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् सीधी के नेतृत्व में द्वय नायब तहसीलदार सौरभ शुक्ला , आर.डी.साकेत सहित नपा सीधी के उपयंत्री बी.के.तिवारी, उपयंत्री संजय तिवारी,राजस्व निरीक्षक पवन सिंह, स्वच्छता निरीक्षक इन्द्रभान सिंह परिहार, लक्ष्मीकान्त गर्ग, अनिल सिंह चाल्से, एनयूएलएम सिटी मैनेजर मनोज चैबे, मंगलेश्वर सिंह, विनोद सिंह, अरुण सिंह, अर्जुन सिंह, ज्वाला पटवा, रामू नापित, रावेन्द्र यादव, रवि, जीतेन्द्र सहित नपा के अन्य कर्मचारी नगर के सम्राट चैराहे से अस्पताल चैराहे होते हुये गांधी चैक, पुराना बस स्टैण्ड, पटेल पुल तक डोर-टू डोर भ्रमण कर व्यवसाईयों को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने और आस पास स्वच्छता रखने की समझाईश दी गई। स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुये नपा अमले ने व्यवसायियों से विनम्र अपील करते हुये कहा कि आप अपने प्रतिष्ठान के सामने नीली और हरी डस्टबिन रखें। प्रतिष्ठान से निकलने वाले गीले कचरे को हरे डस्टबिन और सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में डालें और प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों को भी डस्टबिन में कचर डालने के लिये प्रेरित करें।
लापरवाही बरतने पर होगा जुर्माना
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् सीधी दल द्वारा कल देर शाम नगर में भ्रमण कर नगर के व्यवसायियों को जहाँ स्वच्छता हेतु समझाईश दी गई, वहीं दी गई समझाईश के अनुरूप स्वच्छता में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जुर्माना होने की हिदायत भी दी गई ।

Share:

Leave a Comment