enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट राज घराने के सदस्य डा. विजय सिंह पंचतत्व में विलीन.....

चुरहट राज घराने के सदस्य डा. विजय सिंह पंचतत्व में विलीन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- श्यामशाह चिकित्सा महा विद्यालय रीवा के सर्जरी विभाग के सेवा निवृत्त चिकित्सक डा. विजय सिंह का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया | भतीजे उदयन सिंह ने पैत्रिक शांतिधाम राव सागर चुरहट में वैदिक रीति से मुखाग्नि दी |
डा. विजय सिंह, समाजसेवी डा. सज्जन सिंह के ज्येष्ठ पुत्र तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" के चचेरे बड़े भाई थे | 65 वर्षीय डा. सिंह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं |
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डा. विजय सिंह भी सेवा निवृत्ति के उपरांत सामाजिक कार्यों से जुड़ गये थे | कल उन्हें धारकुंडी ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में जाना था | वह सुबह की चाय परिजनों के साथ पीकर अपने कमरे में तैयार होने चले गये थे | तकरीबन 9 बजे धारकुंडी से लैंड लाइन में फोन किया गया की डाक्टर साहब का मोबाईल फोन नो रिप्लाई हो रहा है | तब पहले नौकर ऊपर गया तो उसने देखा कि वह बिस्तर में अधलेटे पड़े है, शरीर में कोई हरकत नहीं है | परिजन ने देखा तो तत्काल संजय गाँधी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |
चुरहट राजघराने के सदस्य डा. विजय सिंह के आज अंतिम संस्कार में चुरहट व रामपुर इलाके के परिजन सहित कांग्रेस पार्टी के रीवा संभाग के नेता व इष्ट मित्र उपस्थित रहे |

विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment