enewsmp.com
Home देश-दुनिया कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम.....

कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम.....

वाराणसी(ईन्यूज एमपी)-बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा के किनारे स्नान करने के लिए आस्था का जन शैलाब उमड़ पड़ा है। सूर्य की पहली किरण के साथ हर कोई में ,मां गंगा में डुबकी लगा कर पुण्य कमाने की आतुर है। स्नान करने के लिये श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ यहां के दशाश्वमेध घाट , अस्सी घाट , पंचगंगा घाट ,प्रहलाद घाट और राजघाट पर देखने को मिली।लोगों ने स्नान करने के बाद यहाँ के मंदिरों में दर्शन पूजन कर भगवान से अपने और अपने परिवार की मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद माँगा।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षक का वध किया था।इसी वजह से
इसे त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ मां गंगा में स्नान करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।उनके इस व पिछले जन्मों के सब पाप नष्ट हो जाते हैं।

Share:

Leave a Comment