enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 1 दिसंबर से शुरू होगी,उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया.....

1 दिसंबर से शुरू होगी,उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) वर्ग-1 और वर्ग-2 के रिजल्ट घोषित होने के बाद मध्यप्रदेश के 40 हजार पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में थे। तीन माह बाद उनका इंतजार खत्म हुआ। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी में जुट गया है। इसमें पात्र अभ्यर्थी 1 दिसंबर से काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकेंगे। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में विभाग की कोर ग्रुप समिति की बैठक 8 नवंबर को आयोजित की गई थी। इसमें विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के संबंध में समय-सारिणी तय कर एनआईसी को दे दी गई है। ज्ञात हो कि फरवरी-मार्च 2019 में शिक्षक पात्रता वर्ग-1 और वर्ग-2 की परीक्षा हुई। इसके पांच माह बाद 28 अगस्त को वर्ग-1 का रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं 26 अक्टूबर को वर्ग-2 का रिजल्ट (MP TET Result 2019) घोषित हुआ है।

डीईओ से रिक्तियों की जानकारी

विभाग ने 20 नवंबर तक जिला शिक्षा अधिकारियों से विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी मांगी है। इसके बाद 1 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदक 1 से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 से 16 दिसंबर तक होगा। सत्यापित आवेदनों की सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर तक होगा। इसके बाद आवेदकों को 22 से 27 दिसंबर तक च्वॉइस फीलिंग करना होगा। चयनित आवेदकों के आदेश 5 जनवरी 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे। आदेश के आधार पर ज्वाइनिंग करना एवं सर्विस बुक 15 जनवरी 2020 तक तैयार कर ली जाएगा।

Share:

Leave a Comment