enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विद्यालय में आयोजित हुआ "कर्स फेयर" मेला.....

विद्यालय में आयोजित हुआ "कर्स फेयर" मेला.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):--नगर परिषद मझौली स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संचालक नीरज मिश्रा के निर्देशन में विद्यालय परिसर में "कर्स केयर" यानी आकर्षण पैदा करने वाला मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय परिषर में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल सजाए गए थे वही खेल खेल में पैसा कमाओ जैसे कई आधुनिक खेल के स्टाल व खाने-पीने की सामग्री, के साथ ही स्वयं की अपने हाथ से बनाई हुई विभिन्न प्रकार की कलाकृति मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।उन सब का स्टाल लगाकर बेहतर प्रदर्शन किया गया। वही विद्यालय के छात्र -छात्रा आपस में एक दूसरे के दुकान की सामग्री खरीदी किए। वही बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्थानीय अभिभावक भी खरीददारी कर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।इस मेले का शुभारंभ पत्रकार राजकुमार तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय परिवार के साथ ही स्थानीय अविभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वहीं विद्यालय के संचालक द्वारा मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में स्वावलंबन की मानसिकता बने साथ में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लिए भी मानसिक रूप से तैयारी अभी से शुरू करें।वहीं आधुनिकता में भी स्थानीय स्तर पर स्वावलंबन की सोच इसी अवस्था से शुरू हो जाए जिसके लिए ऐसा आयोजन किया गया है। इस तरह के नवाचार जैसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन का श्रेय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को दिया गया जिनके सुझाव और सहयोग का नतीजा बताया गया।

Share:

Leave a Comment