enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन,सीधी को बैढन ने 1--0 से पीटा, जनकपुर और सतना के मध्य 3--0 के अंतर से खेल जारी.....

अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन,सीधी को बैढन ने 1--0 से पीटा, जनकपुर और सतना के मध्य 3--0 के अंतर से खेल जारी.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- सीधी व शहडोल संसदीय क्षेत्र के प्रथम सांसद स्वर्गीय रणदमन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहली पारी में बैढन ने सीधी टीम को 1--0 से पीटा वहीं दूसरी पारी में सतना व जनकपुर कोरिया (छत्तीसगढ)के मध्य खेले जा रहे मैच में सतना टीम ने 3--0 के अंतर से बढ़त बनाए रखा एवं समाचार लिखे जाने खेल जारी रहा।
यह आयोजन जनपद क्षेत्र मझौली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिजवार के खेल मैदान में खेला जा रहा है। जहां खेल के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश प्रजापति प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बकवा एवं अध्यक्षता संदीप सिंह के द्वारा की गई वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सिंह शिक्षक उपस्थित रहे।जहां दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में फुटबॉल मैच में दोनों टीम के कई खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को पूरे समय तक रोमांचित करते रहे।इस बीच तमाम क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमी खेल का जमकर लुफ्त उठाया। इस टूर्नामेंट का समापन 18 नवंबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन कमलेश्वर पटेल के मुख्य आतिथ्य में होना सुनिश्चित हुआ है।कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय दल प्रताप सिंह स्मृति स्वास्थ्य चिकित्सा समिति द्वारा किया गया जिसके संयोजक कृष्णपाल सिंह "मोनू"एवं सहयोगियों में विनय सिंह, राजधर पांडे ,कमलेश कुशवाहा, डीके सिंह, अंकित सिंह ,योगेश मिश्रा, लालकृष्ण कुशवाहा, संजय सिंह, रेहान खां, अजय प्रताप सिंह, संदीप सिंह ,धनेश गौतम, राज दुलारे पनिका, सुरेंद्र तिवारी, राजीव सिंह आदि रहे।

Share:

Leave a Comment