enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजनेताओ की दोहरी चाल से समाज को सतर्क करना हमारा प्रमुख लक्ष्य-- सौरव द्विवेदी

राजनेताओ की दोहरी चाल से समाज को सतर्क करना हमारा प्रमुख लक्ष्य-- सौरव द्विवेदी

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय शक्तीचेतना पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुनील शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले मे होने बालीं मासिक महाआरती का कार्यक्रम हर माह की भांति इस माह भी तीसरे रविवार को होटल महेश पैलेस सीधी मे भव्यता पूर्व संपन्न हुआ इस अवसर पर सबसे पहले मां, गुरुवर के जयकारे लगे, इसके बाद चलीसा पाठ क्रम के बाद आरती क्रम के साथ ही अंत में क्रार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर सिद्धाश्रम धाम से पधारे सिद्धाश्रमरत्न, भारतीय शक्तीचेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी एंव सीधी जिले के सभी महिला एंव पुरुष जिला एवं तहसील पदाधिकारियोंयों के साथ माँ भक्तों की उपस्थिती मे कार्यक्रम सपन्न हुआ,

समापन पश्चात उपस्थित जिले भर से आये भक्तों को या जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी ने कहा कि समाज मे इस समय अनीति अन्याय अधर्म एवं भष्टाचार रूपी असुरत्व अपनी जड़ दिनों दिन बढ़ाता चला जा रहा है समाज मे चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है किंतु कोई आवाज उठाने वाला नही हैं, न तो राजनेता, न ही कोई धर्माधिकारी इन सब परिस्थितियों को ध्यानपूर्वक मनन करते हुए आप सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील की जाती है जहाँ अन्याय हो रहा हो अपनी आवाज बुलंद करिए संगठन के लाखों कार्यकर्ता आप के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार है,आज की सरकारे निकम्मी हैं समाज को धूर्त समझ बैठी है एक तरफ समाज की खुशहाली की बात करती दूसरी तरफ समाज का शोषण करती,इनकी दोहरी चाल समाज आज सब समझ चुका है जिसका जीता जगता उदहारण हर रोज टीवी चैनलो के माध्यम से देखने को मिल रहा हैं, जैसा कि आप सब जनते ही हैं कि सरकार एक तरफ नशामुक्ति की बात करती है, उसके लिए अरबो रुपये खर्च करती हैं वही दूसरी ओर शराब के ठेके गली गली ,मोहल्ले मोहल्ले खुलवा कर बिकवा रही जो आज समाज के पतन का प्रमुख कारण हैं।,जिसको दूर करने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का जन्म ही हुआ है।, आप लोग गुरुवर श्री के द्वारा बताते मार्ग पर चलने की जरूरत है, अतः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आगमी 8, 9 फरवरी को ऊर्जाधानी सिगंरौली के एनसीएल ग्राउंड में होने बाली दो दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर के सम्बंध मे कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेकर, महत्वपूर्ण निर्देशन दिए गए। , एवं महाआरती मे आये हुए सभी माँ भक्तों से सिगंरौली शिविर मे शामिल होने एवं नशामुक्ति माँसाहारमुक्त चरित्रवान जीवन जीने की अपील की गई,अंत मे रामसिया पटेल द्वारा महाआरती आयें हुए सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया गया।

Share:

Leave a Comment