enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी पीएससी ने वापस ली राज्य सेवा परीक्षा 2019 की फीस बढ़ोतरी.....

एमपी पीएससी ने वापस ली राज्य सेवा परीक्षा 2019 की फीस बढ़ोतरी.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC 2019 Examination) ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन फीस में की गई बढ़ोतरी सोमवार को वापस ले ली। इन परीक्षाओं में अब पिछले वर्ष की परीक्षा फीस के बराबर ही आवेदन फीस लगेगी। राज्य सेवा परीक्षा के आवेदन के लिए अब आरक्षित वर्ग को 250 रुपए और सामान्य वर्ग को 500 रुपए फीस देनी होगी। आयोग को आवेदन फीस बढ़ाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इसे अनुचित कदम बताते हुए कहा था कि आयोग को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। हाल ही में राज्य सेवा परीक्षा-2019 (MP Civil Service Examination 2019) की घोषणा हुई है। आयोग ने इस परीक्षा में आवेदन की फीस पिछले साल के मुकाबले बढ़ा दी थी। यह सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए रखी गई थी। इस बढ़ोतरी का चौतरफा विरोध होने लगा था।

सोमवार को राज्य सेवा आयोग की बैठक में फीस बढ़ोतरी पर पुनर्विचार किया गया। अध्यक्ष भास्कर चौबे और सदस्य चंद्रशेखर रायकवार ने आवेदन फीस में संशोधन प्रस्ताव पारित किए। निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षाओं में पिछली परीक्षा का फीस स्ट्रक्चर ही लागू रहेगा। कृषि विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पद के आवेदन की फीस में भी कटौती की गई है। अब इस परीक्षा के लिए आरक्षित वर्ग 500 और सामान्य वर्ग एक हजार रुपए में आवेदन कर सकेगा। आयोग ने इसे बढ़ाकर 1250 और 2500 कर दिया था।

Share:

Leave a Comment