enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रदेश के शिक्षको के निष्कासन का कुशमी के शिक्षको ने जताया विरोध, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.....

प्रदेश के शिक्षको के निष्कासन का कुशमी के शिक्षको ने जताया विरोध, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कुसमी विकासखण्ड के 200 से ऊपर शिक्षको ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा प्रदेश के 16 शिक्षको के निष्काशन के सम्बन्ध में कुसमी विकासखण्ड शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उत्कृष्ठ प्राचार्य पी पी सिंह,कन्या प्राचार्य पी के पांडेय,भुईमाड़ प्राचार्य शिवलाल प्रजापति,भदौरा प्राचार्य बी के पनिका,कमछ प्राचार्य भइयालाल सिंह,गोतरा प्राचार्य कमलनारायण मिश्रा,मजिगवा प्राचार्य श्री पनिका,बी ईओ डी पी सिंह,की विशेष उपस्तिथी में एवम ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष गंगासागर त्रिपाठी के नृतत्व में एस डी एम कुसमी के प्रतिनिधि नायव तहसीलदार मणिराज वागरी,को ज्ञापन सौप कर विरोध जताया गया ज्ञात हो शासन के द्वारा बीस पचास के फार्मूले के तहत बीस साल सेवा हो या पचास साल की उम्र के फार्मूले के तहत बिना किसी सूचना के पूरे मध्यप्रदेश के 16 शिक्षको को अनिवार्य सेवानिवृत्त 30 नवम्बर 2019 को कर दिया गया जिसके विरोध में अध्यापक शिक्षक महासंघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त आदेश के विरोध में 5 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर 10 दिसम्बर को जिला स्तर पर एवम 15 दिसम्बर को प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा इसी कड़ी में आज 5 दिशम्बर को कुसमी ब्लॉक मे अध्यापक महासंघ के बैनर तले कुसमी एस डी एम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मणिराज बागरी को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया एवम ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि उक्त आदेश को निरस्त करते हुए पुनः सेवा में वापिस कर के सभी 16 शिक्षको को बहाल किया जाय इस दौरान
शिक्षको मे के एम मिश्रा,विनीत शुक्ला,कमलेश पांडेय(शिक्षक संघ महामंत्री) ,पंकज सिंह , अनिरुद्ध पाण्डेय,गंगा सागर त्रिपाठी,संजय सिन्हा,वसिष्ठ पांडेय,हिमांशु शुक्ला,रामनरेश तिवारी,भोला सिहं,राहुल सिहं बघेल ,गिरिराज शरण जायसवाल,राजेश गुप्ता कमलेश तिवारी ,अनुपम चतुर्वेदी,मुन्नीन्द्र द्विवेदी,गोविंद विश्वकर्मा,सूरज सिंह ,हनुमान पटेल,प्रकाशचन्द गुप्ता,राजेश द्विवेदी,रविराजन शुक्ला,श्री भान जायसवाल,रामबहोर जायसवाल,कैलाश पति वर्मा,प्रमोद पांडेय,राकेशधर द्विवेदी,रामलाल गुर्जर,सुरेश तिवारी,बाबूलाल साकेत,नन्दलाल साकेत,रामबती पनिका,गिरिजा मिश्रा, गिरिजा द्विवेदी,नरेंद्र पांडेय,राकेश मिश्रा सहित 2सैकडो शिक्षक की उपस्तिथी में यह ज्ञापन सौंपा गया।

Share:

Leave a Comment