enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर इंजीनियर,24हजार कि रिश्वत लेते हुआ ट्रेप....

लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर इंजीनियर,24हजार कि रिश्वत लेते हुआ ट्रेप....

सतना(ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त रीवा की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को 24000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इंजीनियर द्वारा निर्माण कार्यों की सीसी जारी करने के एवज में सरपंच से रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने ट्रेप कारवाही के द्वारा उसे गिरफ्तार किया है।

रीवा लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना के नागौद में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर मुरलीधर अहिरवार द्वारा मझियारी पंचायत के सरपंच रंजीत सिंह से आठ-आठ लाख के दो स्टॉप डेम, 2 लाख 88 हजार के तालाब निर्माण की सीसी जारी करने के एवज में ₹24000 की रिश्वत मांगी गई थी, जिस पर सरपंच द्वारा लोकायुक्त रीवा से इस बात की शिकायत की गई,पर्याप्त शिकायत पर आज सतना के प्रेम नगर में किराए के मकान पर सरपंच द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत की राशि दी गई, जिस पर लोकायुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी

Share:

Leave a Comment